नलकूप ट्रांसफॉर्मर से बिजली चोरी कर रोशन थी झुग्गी झोपड़ी

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। हापुड़ रोड बिजली बंबा बाईपास बिजली और विजीलेट टीमों ने छापेमारी की तो एक ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर से केबल डालकर बिजली चोरी कर झुग्गी-झोपड़ियों को रोशन किए जाने का मामला पकड़ में आया। टीम ने जांच-पड़ताल के बाद बिजली मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी। अधिशासी अभियंता देहात प्रथम मुकेश कुमार ने बताया कि बिजली बंबा बाईपास स्थित पुलिस चौकी के पास काफी संख्या में झुग्गी झोपड़ियों में लोग रहे है। यहां मोहम्मद शोएब के द्वारा नलकूप का कनेक्शन हैं।

यहीं 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर से सीधे दो केबल जोड़कर यहां बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली और विजीलेंस टीम में उपखंड अधिकारी शांतनु चौधरी और संविदा कर्मी खलील समेत टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई। इस दौरान टीम ने नलकूप के ट्रांसफार्मर से सीधे बिजली चोरी होते पकड़ी। इसससे 50 एलईडी बल्ब और अन्य बिजली उपकरण चलते, मिले। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराई जा रही है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version