कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, गढ़ीपुख्ता । मालैंडी गांव से करीब 15 वर्ष पूर्व 25 केवी का ट्रांसफार्मर चोरी होने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मालैंडी स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि ग्राम कला शिकारपुर के उपभोक्ता ओमबीर पुत्र नाहर सिंह ने आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उनका 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर 2009 में चोरी होने का आरोप लगाया था। करीब 15 वर्ष बाद इस संबंध में चोरी की घटना का निरीक्षण जुलाई 2024 को किया गया।
मौके पर दो खंभों का जोड़ा खड़ा हुआ है, लेकिन वहां पर कोई ट्रांसफार्मर मौजूद नहीं था । अवर अभियंता राकेश कुमार का कहना है मौके पर आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई गई तो उन्होंने भी ट्रांसफार्मर 15-16 वर्ष पूर्व चोरी होने की बात कहीं। इस संबंध में थाना गढ़ीपुख्ता में जुलाई 2024 को ट्रांसफार्मर चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली को भी अगस्त 2024 में एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री डाक से प्रेषित किया । विभाग ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। विभाग को न्यायालय का सहारा लेना पड़ा, जिनके आदेश के बाद थाना गढ़ीपुख्ता में ट्रांसफार्मर चोरी की अज्ञात में एफआईआर दर्ज की गई।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |