दो बार जांच में फेल फिर भी बिजली केबल को पास कर दिया

लखनऊ। अभी पश्चिमांचल और मध्यांचल में एरियल बच कंडक्टर की घटिया क्वालिटी का खुलासा हुआ था। वहीं अब पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में एक नया मामला सामने आया है जिसमें आरडीएसएस द्वारा जारी स्टैंडर्ड बिल्डिंग गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में एक नामचीन कंपनी की फर्म का 11 केबी एचटी केबल दो बार निरीक्षण में फेल होने के बावजूद तीसरी बार में उसे पास करा दिया गया है। यह कहना है विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना में भी नियमों का उल्लंघन कर चेक मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं। लखनऊ में जब एक टीम से इस बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि 5 प्रतिशत पुराने मीटर को चेक मीटर के रूप में स्थापित रखने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कारपोरेशन के एमडी पंकज कुमार ने भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन किए जाने के लिए तत्काल निर्देशित किया। ऐसा न करने पर जवाब तलब किया जाएगा।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version