बुलंदशहर / नरौरा / औरंगाबाद / सिकंदराबाद / अहार। जिले में दो दिन की बारिश से शहर समेत देहात क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। कहीं पोल टूटकर गिरे तो कहीं बिजली की लाइनों पर पेड़ टूटकर गिर पड़े। पोल व लाइन टूटने से 600 से अधिक गांवों की आपूर्ति गुल हो गई। बृहस्पतिवार को कुछ गांव में आपूर्ति बहाल हो गई तो अधिकांश में शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में भी जगह-जगह फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित रही।
बुधवार से हो रही बारिश के चलते नीमखेड़ा बिजली घर की हाइटेंशन लाइन पर पेड़ गिर पड़ा। हाइटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से बिजलीघर से जुड़े घरों की बिजली बाधित हो गई। जो रातभर गुल रही। बृहस्पतिवार सुबह पेट्रोलिंग कर बिजली कर्मियों ने टूटे हुए पेड़ को लाइन से हटाकर लाइन को जोड़ा। इसके बाद आपूर्ति बहाल होने से लोगों को राहत मिली।
वहीं, शहर के अन्य क्षेत्रों में अंडरग्राउंड लाइन में पानी पहुंचने से बिजली गुल की समस्या रही। ऐसे में शहर के 50 हजार घरों की बिजली बुधवार रात से बृहस्पतिवार दोपहर तक गुल रहने पर लोगों को पेयजल समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। औरंगाबाद क्षेत्र में मंगलवार से बृहस्पतिवार शाम तक 72 घंटे में महज 24 घंटे बिजली आपूर्ति लोगों को मिली है। तीन घंटे बड़ा बिजलीघर ठप रहने से औरंगाबाद, लखावटी, पिपाला, मैथना जगतपुर समेत पांच विद्युत उपकेंद्र पूरी तरह से ठप हो गए। दो दिनों से कर्मचारी क्षतिग्रस्त हुई लाइन और पोल को सही करने में जुटे हैं।
वहीं, सदर बाजार, जहांगीराबाद मोड़ चौराहे पर जंफर फुंक गए। इसके अलावा जाड़ौल बिजलीघर क्षेत्र के जुड़े 32 गांवों की आपूर्ति लाइन पर पेड़ गिरने की वजह से ठप हो गई है। लोगों को परेशानी हो रही है। संवाद
खुर्जा नगर में 16 घंटे से अधिक बिजली गुल
खुर्जा। क्षेत्र में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों को अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ा। बुधवार रात 11 बजे धरपा विद्युत उपकेंद्र पर फॉल्ट हो गया था, जिसके बाद नगर और देहात क्षेत्र की विद्युत आपूर्त 16 घंटे से अधिक ठप रही। ऐसे में बृहस्पतिवार को लोगों को बिजली और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। बिजली गुल रहने से खुर्जा नगर के सिद्धेश्वर मंदिर रोड, नव दुर्गा शक्ति मंदिर रोड, कालिंदी कुंज कॉलोनी, वैशाली गोयनका कॉलोनी, न्यू शिवपुरी, मुरारी नगर, विजय नगर, प्रीत विहार कॉलोनी, मदार दरवाजा मोहल्ला, खीरखानी मोहल्ला, तरीनान, नई बस्ती, सराय नसरुल्ला, माता घाट कॉलोनी समेत सभी जगह आपूर्ति बाधित रही। बिजली नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई भी बाधित रही। लोगों को बाजार से पानी खरीदकर घरेलू काम करना पड़ा। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन आश्वासन मिलता रहा। वहीं, देहात क्षेत्र के सभी गांवों में आपूर्ति बाधित रही। खुर्जा जंक्शन, जहांगीरपुर और अरनिया क्षेत्र में सप्लाई बाधित रही। संवाद
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |