3 SDO और 5 JE को दिया गया नोटिस

जासं जागरण, साहिबाबाद | जिले में अंधाधुंध बिजली कटौती पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक ने जिले के तीन उपखंड अधिकारी (एसडीओ) व पांच अवर अभियंता (जेई) को नोटिस जारी किया है। लोनी के विद्युत वितरण उपखंड तृतीय उपखंड अधिकारी सौरभ राय, मुरादनगर के वितरण उपखंड प्रथम के उपखंड अधिकारी नितिन आनंद व वसुंधरा के विद्युत नगरीय वितरण उपखंड द्वितीय उपखंड अधिकारी महेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी है। वहीं 33/11 केवी उपकेंद्र वसुंधरा सेक्टर 10 के अवर अभियंता सचिन पंवार, विद्युत उपकेंद्र इस्पात अवर अभियंता सरवेश कुमार, रूपनगर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुभाष पंवार, न्यू मुरादनगर विद्युत उपकेंद्र अवर अभियंता सरवेश कुमार व अंबिका स्टील उपकेंद्र के अवर अभियंता सरवेश को नोटिस जारी है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image