लखनऊ (एसएनबी)। विजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण कराने के लिए शनिवार को आयोजित साप्ताहिक वेविनार में भारी संख्या में विजली उपभोक्ता व किसानों ने जुड़कर अपनी बात रखी। इस वार भी विभिन्न जनपदों से जडे किसानों ने एक गंभीर मद्दा उठाया कि वर्तमान में 40 मीटर के अंदर नए केवल कनेक्शन किसानों को नहीं दिया जा रहा है जबकि कॉस्ट डाटा वक में केवल कनेक्शन का प्रावधान है। जहां ट्रांसफार्मर की आवश्यकता नहीं है, वहां भी उपभोक्ताओं के एस्टीमेट में ट्रांसफार्मर जोड़ दिया जा रहा है। पहले से ही प्रदेश सरकार जो किसानों को ट्रांसफार्मर का 68 हजार रुपये की सब्सिडी देती थी वह भी खत्म कर दी गयी है। ऐसे में किसानों के नए कनेक्शन में जहां ट्रांसफार्मर की आवश्यकता नहीं है वहां ट्रांसफार्मर एस्टीमेट चार्ज किया जाना गलत है । वेविनार में जुड़े प्रतापगढ़ से जुड़े उपभोक्ता अनुराग माही ने बताया कि उनके खंड में 40 मीटर के अंदर भी एस्टीमेट में किसानों के नए कनेक्शन पर ट्रांसफार्मर चार्ज किया जा रहा है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |