पांच महीने में भी पीछे नहीं किए गए बिजली के खंभे

लोक निर्माण विभाग ने ऊर्जा निगम को भेजे थे 1.17 करोड़, जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए खंभों को किया जाना है पीछे

संवाद न्यूज एजेंसी, खुर्जा। जीटी रोड पर चौड़ीकरण के लिए ऊर्जा निगम को पांच माह पहले ही 1.17 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए। इसके बाद भी अब तक खंभे नहीं हटाए गए हैं। ऐसे में कई स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य नहीं हो सका है। वहीं मार्ग पर चलने वाले लोगों के लिए हादसों का खतरा बना हुआ है। अब भी निगम की ओर से टेंडर जारी करने का इंतजार किया जा रहा है। खुर्जा में लोक निर्माण विभाग की ओर से 14 करोड़ रुपये की लागत से 14 किलोमीटर लंबे जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य किया गया। मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य मार्च 2024 मैं शुरू हो गया था। इसमें ऊर्जा निगम की ओर से मार्ग के किनारे लगे बिजली के खंभे, तार और हाइटेंशन लाइन को पीछे हटाने के लिए एक करोड़ 17 लाख रुपये का अनुमानित शुल्क बताया गया।

इसी के आधार पर मई माह में लोक निर्माण विभाग की ओर से ऊर्जा निगम को शुल्क भेज दिया गया। मगर अभी तक खंभे ज्यों के त्यों लगे हुए हैं जहां मई और जून में कई बार जर्जर खंभे व तारों को बदलने के लिए दो-दो दिन तक शटडाउन लिया जा रहा था। उस वक्त भी यह कार्य नहीं हो सका। लोक निर्माण विभाग की और से सड़क चौड़ीकरण का कार्य तो पूरा कर दिया गया है। मगर खंभे नहीं हटने के कारण उक्त स्थानों को छोड़ दिया गया। ऐसे में बीच-बीच में से सड़क जर्जर और टूटी पड़ी है, जहां बारिश के दौरान जलभराव हो रहा है। इसके अलावा सड़क के बीचों-बीच खंभे आ रहे हैं, जिनसे हादसों का खतरा बना हुआ है।

शुल्क निगम के पास आ गया है। इसमें निजी कंपनी को टैंडर जारी किया जाना है । इसके बाद ही खंभे हटाए जाएंगे। इसमें जल्द से जल्द कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। सुनील कुमार, एक्सईएन, ऊर्जा निगम |

खंभे हटाने पर शहर को झेलनी पड़ेगी कटौती

निगम के अधिकारियों के अनुसार बिजली के खंभे और तार हटाने में समय लगेगा। इसके चलते शटडाउन रखा जाएगा। पिछले तीन माह से शटडाउन रखे जाने के कारण लोगों को लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यदि खंभे हटाने का कार्य किया जाता है तो शहर के लोगों को फिर से लंबी बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ेगा।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version