अब आयोग के जरिये होंगी पावर कॉरपोरेशन में भर्तियां

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में अब विद्युत सेवा परिषद के बजाय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये भर्तियां होंगी। इस संबंध में कॉरपोरेशन के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। ऊर्जा विभाग में समूह ख और ग की भर्ती के लिए विद्युत सेवा परिषद बना हुआ है। इसी के तहत लेखा और अभियंताओं की भर्ती होती रही है। अब आयोग से भर्ती कराने के लिए ऑनलाइन ई अभियाचन भेजा जाएगा।

  • आदेश जारी, अभी विद्युत सेवा परिषद करता था नियुक्ति.
  • कार्मिक विभाग की ओर से विकसित किया गया ई अधियाचन पोर्टल.

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ई अधियाचन पोर्टल विकसित कर दिया गया है। इसके लिए संयुक्त सचिव अनिल कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है समूह ख और ग के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही इसी के तहत सुनिश्चित की जाएंगी। परिषद खत्म करने का आरोप, भर्ती में देरी: विद्युत सेवा परिषद से भर्ती कराने के बजाय आयोग को अधिचायन भेजने पर राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ चहेते लोगों को लाखों रुपये प्रतिमाह के वेतन पर लेटरल इंट्री के तहत भर्ती किया जा रहा है।

दूसरी तरफ समूह ख और ग के कार्मिकों के लिए अधियाचन भेजा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विद्युत सेवा परिषद खत्म करने की साजिश है। इससे तमाम खाली पदों को भरने में वक्त लगेगा क्योंकि आयोग के पास पहले से ही तमाम खाली पदों के लिए अधियाचन जा चुका है। खाली पदों को जल्दी भरने के लिए ही विद्युत सेवा परिषद का गठन किया गया था।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version