जनवाणी संवाददाता, मेरठ | जानलेवा गर्मी और बिजली को लेकर मची मारामारी के चलते पीवीवीएनएल एमडी ने अफसरों को एसी कमरे व गाड़ी छोड़कर बिजली के बड़े अफसर अपने- अपने इलाकों में पैदल घूमेंगे। ट्रांसफार्मर व तारों की जांच करेंगे, जहां खामी मिलेगी वहां खुद मौके पर रहकर उसको दूर कराएंगे। इसके अलावा एमडी के यह भी हिदायत है कि 24 घंटे मोबाइल ऑन रखेंगे। वहीं, दूसरी ओर बीते मंगलवार को शहर के एक बड़े इलाके की बत्ती गुल होने पर तमाम अफसरों को एमडी ने आज तलब कर लिया गया।
एमडी ईशा दुहन की अध्यक्षता में डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन विक्टोरिया पार्क पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में विद्युत सप्लाई की समीक्षा की गयी। एमडी ने समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी फील्ड में निकले भ्रमणशील रहें एवं फूट पेट्रोलिंग करें और जहां-जहां ओवरलोडिंग, ट्रिपिंग, लो वोल्टेज की समस्या है, समस्याओं का आकंलन कर, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें ।
- एमडी की 24 घंटे मोबाइल ऑन रखने की हिदायत.
- पुराने शहर में बत्ती गुल होने पर अफसरों को एमडी ने किया तलब.
दिन की शुरुआत अपडेट से
एमडी ने अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिये हैं कि प्रातः अपने क्षेत्र के समस्त बिजलीघरों पर फोन कर, विद्युत व्यवधान की जानकरी लें, अधिकारी सुनिश्चित करें कि जनपदवार स्थापित कंट्रोल रूम कार्यरत रहें उपभोक्ताओं का फोन अवश्य उठायें और शिकायत दर्ज कर, शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखें उपभोक्ताओं के फोन उठाकर उनकी विद्युत संबंधी समस्याओं तय वक्त में निपटाएं ।। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि ट्यूटर पर भी प्राप्त होने वाली समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
शहर में लाइट गुल होने पर जवाब तलब
एमडी ने ब्रहमपुरी सुनारों की धर्मशाला, सुभाष नगर, शास्त्रीनगर, सिविल लाइन आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में, अधिकारियों से जवाब-तलब किया। इस संबंध में धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता ने बताया कि ब्रहमपुरी सुनारों की धर्मशाला में क्षतिग्रस्त एवीसी केबल बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। गंगानगर एवं सुभाष नगर में बिजली बाधित होने के संबंध में उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि 250 केवीए ट्रांसफार्मर की एबी कडक्टर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सप्लाई बाधित रही, लाइन स्टाफ द्वारा देर रात्रि तक कड़ी मेहनत कर, क्षतिग्रस्त केबल को बदलकर, विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है। एमडी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, विद्युत व्यवधान अटेंड करने पर किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |