अधिशासी अभियंता एसडीओ समेत छह सस्पेंड

हापुड़ /मेरठ, हिटी। हापुड़ में आरडीएसएस योजना से प्राइवेट कॉलोनी में विद्युतीकरण कार्य और बिना प्रपत्र उपलब्ध कराए जर्जर तारों को एबीसी द्वारा बदलने में हुए घोटाले में जांच के बाद अधिशासी अभियंता (कार्यभार अधीक्षण अभियंता) समेत छह बिजली अफसरों, कर्मचारियों पर विभागीय गाज गिर गई। इसके अलावा एमडी ने वायरल वीडियो प्रकरण में हापुड़ के संविदा कर्मी की सेवा समाप्त कर मुकदमा दर्ज करा दिया है।

  • अफसरों ने जांच कर एमडी ईशा दुहन को सौंपी रिपोर्ट

MD ईशा दुहन को विद्युत वितरण मंडल हापुड़ के बिजलीकर्मियों की भ्रष्टाचार की अलग-अलग शिकायतें मिली थीं। मामले में टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर एमडी ने बुधवार देर शाम प्राथमिक रूप से दोषी मिले हापुड़ के अधिशासी अभियंता अवनीश कुमार जैन जिन पर अधीक्षण अभियंता हापुड़ का भी कार्यभार था, एसडीओ देवेन्द्र यादव, शिविर सहायक द्वितीय संजीव आनंद, अवर अभियंता आनंद मौर्य और लेखराज सिंह को निलंबित कर दिया। मुख्य अभियंता बुलंदशहर का स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा अधिशासी अभियंता पिलखुवा को आरोपपत्र जारी किया है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image