अगर अभियंता पर लगाया 20 हजार की रिश्वत का आरोप

नाइन न्यूज नेटवर्क पिलखुवा। गांव कमालपुर में एक विद्युत लाइन को सही करने के लिए अवर अभियंता ने पीड़ित ग्रामीण से 20 हजार की मांग की। इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने ऊर्जा निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और लाइन को सही करने की मांग की। चौधरी गफ्फार हसन ने बताया कि 3 वर्ष पहले आंधी के कारण विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे सही करने के लिए जब ग्रामीण अवर अभियंता से मिले तो उन्होंने 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।

लगातार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। उन्होंने अवर अभियंता पर कार्रवाई करने व विद्युत लाइन को जल्द से जल्द सुचारु करने की मांग की है। इस अवसर पर कालीचरण यादव, कामरान, सुंदर गुर्जर, मतीन अली, गुलफाम, इनाम, मोहम्मद जुबेर तथा वसीम खान उपस्थित रहे ।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image