अवैध बिल्डिंग में नियम विरुद्ध जारी किए बिजली कनेक्शन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद | उपभोक्ताओं को आसानी से विद्युत कनेक्शन देने के लिए उत्तर प्रदेश शासन की ओर से झटपट पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गई, लेकिन आवेदन के बाद आम उपभोक्ता आज भी बिजली दफ्तर और संबंधित जेई व एसडीओ के चक्कर लगाता है। वहीं, एक ऐसा मामला सामने आया है कि नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से खड़ी की गई बिल्डिंग में आनन-फानन में कनेक्शन जारी कर दिए गए। मामले का पता चलने पर विभागीय अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। वहीं, नगर निगम के संपत्ति अनुभाग की ओर से आठ लोगों पर निगम की भूमि पर कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मामला नंदग्राम के मरियमनगर का है, जहां नियम ताक पर रखकर नगर निगम की जमीन पर एक बिल्डिंग में विद्युत कनेक्शन दे दिए गए। कनेक्शन देने के लिए यहां न तो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखा गया और न ही लाइन ही डाली गई। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारी और जेई की भूमिका की इस मामले में जांच शुरू करा दी गई है। नगर निगम के संपत्ति कर अधीक्षक राम शंकर ने बताया कि नगर निगम की शहर में विभिन्न स्थानों पर खाली भूमि है, जिस पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। पता चलने पर उनसे जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही उन पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की जाती है।

नंदग्राम के मरियम नगर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां निगम की जमीन को कब्जा कर बिल्डिंग बना दी गई। इस मामले में उमेश, पंकज, सुनील, इंद्रावती, अयाज मलिक, आनंद मोहन, इकबाल अहमद और कुंवर पाल सिंह के खिलाफ निगम की भूमि पर कब्जा और अतिक्रमण करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बावजूद विद्युत निगम के अधिकारी व संबंधित जेई ने यहां लोगों को नियम विरुद्ध कनेक्शन बांट दिए। विद्युत निगम से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के फाउंड फ्लोर पर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बनाई दुकानों को आवासीय दिखाकर कनेक्शन देते हुए विद्युत निगम को भी राजस्व को हानि पहुंचाई गई है।

  • इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। पूरे प्रकरण में संबंधित जेई की भूमिका की जांच आरंभ करा दी गई है। ट्रांसफार्मर और लाइन का एस्टीमेट जमा था। कनेक्शन पहले दे दिए गए, लेकिन नगर निगम ने मुकदमा बाद में दर्ज कराया था। निगम की ओर से जमीन पर कब्जा होने की सूचना विद्युत निगम को नहीं दी गई थी। संदीप कुमार, एक्सईएन, जोन-तीन |
  • बिना ट्रांसफार्मर व विद्युत लाइन के कनेक्शन देने में दिखाई तेजी, अधिकारी की भूमिका संदिग्ध |
  • संपत्ति अनुभाग ने करा रखा है अवैध निर्माण करने पर आठ पर मुकदमा |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

 

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version