अवैध कॉलोनियों में हो रहा विद्युतीकरण

मेरठ। अंसल टाउन कॉलोनी राजेश शर्मा ने प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन को ज्ञापन देकर अवैध कॉलोनियों में विद्युतीकरण की शिकायत की है। उन्होंने एमडी को दिए ज्ञापन में कहा कि गंगानगर में लगभग 161, मवाना में 6, पल्लवपुरम में 11 को मिलाकर मेरठ शहर में लगभग 60 से अधिक ऐसी कॉलोनी हैं, जहां मानकों के विरुद्ध विद्युतीकरण किया गया है। इन कॉलोनियों में अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर विद्युतीकरण किया है। कई बार इनकी जांच के लिए भी शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

राजेश शर्मा ने पावर एमडी को पत्र देकर जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने इन कॉलोनियों में विद्युतीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने सभी कालोनियों में विद्युतीकरण की जांच कराए जाने की मांग की है। संवाद

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image