संवाद न्यूज एजेंसी, बुलंदशहर / चोला / औरंगाबाद / जहांगी राबाद/ बीबीनगर। जिले में बारिश के कारण लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। नगर क्षेत्र में 33 केबल बक्सा फटने से केवीए लाइन का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार की पूरी रात सड़कों पर अंधेरा छाया रहा। बिजली न होने की वजह से पेयजल की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो सकी। जिस वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा।
शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश पूरी रात रुक-रुक कर शनिवार सुबह तक होती रही। जिस वजह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की लाइनों में फाल्ट हो गए। स्थिति यह रही कि नगर के हाइडिल कॉलोनी और अंसारी रोड बिजलीघर के लिए आ रही 33 केवीए लाइन के केबल बक्से में फाल्ट हो गया। जब कर्मचारियों ने दूसरे केबल बक्से से लाइन जोड़ने का प्रयास किया तो उसमें भी फाल्ट हो गया। जिसके चलते हाइडिल कॉलोनी बिजलीर से जुड़े राधा नगर, मोहनकुटी, पुरानी जेल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 20 हजार से अधिक लोगों को रात भर बिजली सप्लाई नहीं मिल सकी। जिसके चलते सड़कों पर अंधेरा छाया रहा।
इसके अलावा जहबांगीराबाद क्षेत्र में बारिश के कारण रात के समय करीब चार घंटे, बीबीनगर में शनिवार सुबह दो घंटे और अहार में चार घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ी। जबकि औरंगाबाद क्षेत्र में फाल्ट के बाद एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर से जुड़े सौ से अधिक उपभोक्ताओं को रात भर बिजली नहीं मिल सकी।
कई स्थानों पर हाइटेंशन लाइन में फाल्ट हुआ था। जिस वजह से उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ा। बारिश बंद होने के बाद फाल्ट को ठीक कराते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गई है – राजीव अग्रवाल, मुख्य अभियंता, ऊर्जा निगम |
10 गांवों में 15 घंटे गुल रही बिजली
चोला के गांगरौल बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में शुक्रवार को पूरी रात बिजली सप्लाई प्रभावित रही। बिजलीघर से जुड़े गांव खबरा, कादिलपुर, खानपुर, दाउदपुर, नगला बंसी, शेरपुर, बहोरावास, गांगरौल व नगला इलाहाबाद समेत अन्य गांवों की बिजली सप्लाई शुक्रवार शाम छह बजे से शनिवार सुबह नौ बजे तक ठप रही। रात भर बिजली सप्लाई न होने के कारण लोगों को घरों में पेयजल सप्लाई के लिए किल्लत हुई। साथ ही पशुओं के चारे के लिए भी संकट झेलना पड़ा।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP