चौसाना जिजौला ग्राम पंचायत के मजरा अलीपुरा में विद्युत विभाग ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 50 उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल की जांच की गई, जिसमें 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। अभियान के तहत अधिकारियों नेvकरीब ढाई लाख रुपये की वसूली की, 1 जिससे गांव में हड़कंप मच गया। चौसाना उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) मोबीन खान के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं के घरों पर जाकर बिलों की जांच की। इस जांच में पता चला कि कई उपभोक्ताओं ने लंबे समय से अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था।
कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने 25 उपभोक्ताओं को सख्त चेतावनी दी, जिसके बाद उन्होंने कुल ढाई लाख रुपये का भुगतान मौके पर ही किया। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं ने तुरंत भुगतान नहीं किया, उन्होंने बकाया जमा करने के लिए समय मांगा। अधिकारियों ने उन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया। जेई मोबीन खान ने बताया कि यह अभियान विद्युत चोरी रोकने और राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने कहा कि विभाग भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई करेगा ताकि उपभोक्ता समय पर बिल जमा करें।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |