शामली, संवाददाता। झिंझाना क्षेत्र के खटीकान निवासी एक व्यक्ति ने डीएम को पत्र देकर जेई व एक्सईएन पर बंद मीटर की शिकायत के बावजूद छापा मारकर रूपये अवैध वसूली का आरोप लगाया है। पीडित ने डीएम के समक्ष एक्सईएन की रिश्वत मांगते ऑडियो देकर कार्रवाई की मांग की है।
मौहल्ला खटीकान निवासी अनीस ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि दो किलोवाट का घर में कनेक्शन है। 23 नवंबर को मीटर खराब होने के बाद लिखित शिकायत विद्युत विभाग से की थी। आरोप है कि 29 नवंबर को जेई ने मीटर की वीडियो बनाकर 30 हजार की मांग की गई। अगले दिन दोबारा जेई टीम लेकर पहुंचे और विद्युत चोरी का आरोप लगाते हुए धमकाया। डेढ़ माह बाद दो किलोवाट के स्थान पर 5 किलोवाट कर दिया। आरोप है कि एक्सईएन चतुर्थ ने धमकी देते हुए 6 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाने की बात कही।। प्रकरण को खत्म करने के लिए डेढ लाख की डिमांड की गई, एवज में 30 हजार नकद और 26250 रुपये फोन पेसे दिये। उन्होंने रिश्वत मांगते ऑडियो देकर जांच की मांग की।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |