बारिश ने ठप की चार बिजलीघरों की सप्लाई

दिल्ली रोड, टाउन हॉल और आनंद विहार की सप्लाई रही बंद

हापुड़, संवाददाता । हापुड़ में बुधवार की शाम अचानक मौसम बदल गया। | तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे दिल्ली रोड स्थित 33/11 केवी की लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे चार बिजली घरों की सप्लाई पांच घंटे के लिए गुल हो गई। रात 10 बजे तक भी सप्लाई चालू न होने पर उपभोक्ताओं ने निगम के अधिकारियों और कर्मियों को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन न उठाने की शिकायत की।

हापुड़ में बुधवार की शाम करीब छह बजे आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। करीब सात बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे बारिश होने की वजह से दिल्ली रोड स्थित पेड़ों की टहनियां गिरकर 33/11 केवी लाइन पर जा गिरी। इससे लाइन में फाल्ट हो गया | इस लाइन से जुड़े दिल्ली रोड, टाउन हॉल, आनंद बिहार, रामपुर रोड टाउन हॉल, आनंद बिहार, रामपुर रोड बिजली घर की सप्लाई बंद हो गई । रात दस बजे तक भी सप्लाई बहाल न होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उपभोक्ताओं ने निगम के धिकारियों और कर्मियों के फोन घनघनाने शुरू किए, लेकिन किसी ने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा। रात 12 बजे चारों बिजली घरों की सप्लाई को बहाल किया गया। लेकिन दिल्ली रोड के केबिल बक्सा फट गया। ऐसे में दिल्ली रोड बिजली घर की सप्लाई रात 12:30 बजे तक बंद रही। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। शहर को सप्लाई देने वाले चार बिजली घरों की बिजली बाधित होने से सड़कों पर अंधेरा छाया रहा ।

  • 12 बजे रात तक नहीं आई बिजली, छाया अंधेरा |
  • पेड़ों की टहनियां गिरकर लाइन पर जा गिरी |

दिल्ली रोड पर 33/11 केवी की लाइन में फाल्ट होने से आपूर्ति बंद थी, जिसे दुरूस्त कराकर सप्लाई को बहाल कर दिया गया था। अवनीश कुमार जैन, अधिक्षण अभियंता हापुड़ |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version