हापुड़। उपखंड तृतीय के क्षेत्र में बर्खास्त किए गए संविदा पर तैनात लाइनमैन रविंद्र कुमार को कोर्ट से राहत मिली है। न्यायालय ने सेवा समाप्ति के आदेश पर रोक लगा दी है। साथ ही दो कथित पत्रकारों को नोटिस भी जारी किया है। दरअसल, लाइनमैन रविंद्र कुमार स्वर्ग आश्रम रोड स्थित बिजलीघर पर संविदा पर तैनात था । उसका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए सक्षम अधिकारी ने उसकी सेवा समाप्त कर दी थी। हालांकि रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को सफाई भी दी, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। रविंद्र कुमार ने अपनी याचिका में कार्रवाई को गलत बताया। न्यायालय ने उक्त आदेश पर रोक लगाते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, नरेश शर्मा और मोनू मसूदी को नोटिस जारी किया है। संवाद
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP