पुर्वान्चल विद्युत विभाग के JE की करतूत | 1 लाख के बिजली बिल को 20000 कर दिया

विद्युत् विभाग सरकार का एक मात्र ऐसा विभाग है जहा 70% से 90% तक अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते है | भारत की आजादी के इतने सालो बाद भी इतनी सरकारे आई और गई पर विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि और भी ज्यादा बढ़ गया है | हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से हम विद्युत विभाग के ऐसे सभी तरह के घोटाले और भ्रष्टाचार को शेयर करते है ताकि साब को पता चल सके |

इस पोस्ट में हम आपको एक कॉल रिकॉर्डिंग सुनाने वाले है जिसमे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बरेली के एक झोन के बारे में बताएँगे जहा सम्बंधित झोन के JE और कंप्यूटर ओपरेटर की मिली भगत से उपभोगता से पैसे की मांग की गई और पैसे की मांग के हिसाब से बिल कम करने की बात भी कही गई है | इस कॉल रिकॉर्डिंग में कंप्यूटर ओपरेटर जिसने अपना नाम अमर सिंह (बरेली) बताया जो 1 लाख के घरेलु बिजली बिल को 20,000 का करने की बात कर रहा था | उपभोगता के अनुसार 1 लाख के घरेलु बिजली बिल आना ही गलत था और जो सही भी है पर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बरेली के इस झोन के JE और कंप्यूटर ओपरेटर अपनी गलती न मान कर उल्टा उपभोगता से ही पैसे की डिमांड कर रहे है |

सुने कॉल रिकॉर्डिंग जिसमे उपभोगता और कंप्यूटर ओपरेटर अमर सिंह (बरेली) ने किस तरह से पैसे की बात की :

हमारी इस वेबसाइट पर आपको ऐसी हजारो कॉल रिकॉर्डिंग मिल जायेंगे और ऐसे हजारो घोटालो की पोल खोली गई है जिसमे हमने साबुत के साथ पुरे भारत के सभी राज्यों के बारे में बताया है | हमारी वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य पुरे भारत के विद्युत विभाग से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से ख़तम करना है | इसी लिए हम इस वेबसाइट के माध्यम से विद्युत विभाग के ऐसे सभी तरह के घोटाले और भ्रष्टाचार को सोशल मीडिया पर शेयर करते है ताकि सब को पता चल सके के किस तरह से विद्युत उपभोगता को लुटा जा रहा है |

ज्यादातर विद्युत उपभोगता को अपने अधिकार पता नहीं होते जिस वजह से उन्हें ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और यह भी पता नहीं होता के ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की शिकायत केसे और कहा करे, ये भी एक बहुत बड़ा कारन है | आज तक इस तरह किसी का धयान नहीं गया पर इससे परेशान लगभग 90% लोग है | लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, हमारी इस वेबसाइट पर आपको विद्युत विभाग की हर समस्या का सटीक समाधान बताया जायेगा और वो भी बिलकुल मुफ्त में |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version