बिजली चोरों की सूचना दें – नाम गुप्त रखा जायेगा : एमडी पावर

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहान एमडी ईशा दुहान ने लोगों से अपील की कि वे विद्युत चोरी रोकने में विभाग को सहयोग प्रदान करे। मीटर में छेड़-छाड़ कर, शंट लगाने वाले व्यक्तियों एवं इसके लिये प्रलोभन देने वालो, के बारे में सूचना हेल्प लाइन नंबर – 1912 पर दे। मैनेजिंग डायरेक्टर ईशा दुहन ने समस्त 14 जनपद मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर एंव संभल के सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की कि विद्युत चोरी रोकने में विभाग को सहयोग प्रदान करें।

विद्युत चोरी से सबंधित कोई भी सूचना गोपनीय पत्र द्वारा भी दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम इत्यादि पूर्णः गोपनीय रखा जायेगा। कटिया डालना कानूनी अपराध है, मीटर में छेड़छाड़ केवल में कट आदि विद्युत चोरी की श्रेणी में आता है और विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है विद्युत चोरी करने पर मुकदमा दर्ज किया जाता है। मीटर में छेड़छाड़ व इसके प्रलोभन देने वालों की सूचना, उपभोक्ता विद्युत हेल्पलाइन नंबर-1912 एवं टोल- फ्री नंबर 1800-180-3002 पर कर सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता अपने परिसर पर आने वाले अनाधिकृत व्यक्ति का नाम, मोबाइल नम्बर, पहचान, वाहन नम्बर आदि यथा नोट कर, क्षेत्रीय अधिकारी को सूचित कर सकते हैं।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

 

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version