बिजली चोरी में 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हापुड़। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने उपखंड क्षेत्र तृतीय के तीन मोहल्लों में छापे मारे। इस दौरान कथित पत्रकार समेत 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बिजली चोरी वाले फीडरों की निगरानी के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने हर्ष कॉलोनी, किलो कोना, कोटला सादात में छापे मारे। जिन उपभोक्ताओं के परिसर पर दो किलोवाट का कनेक्शन था वहां तीन से चार किलोवाट तक भार बिजली चोरी से चलता मिला। उन्होंने बताया कि हर्ष विहार में मोनू मसूदी, कोटला सादात में शाह आलम, गोविंदा, जितेंद्र, राजू, राहुल, चमन, सतीश, किला कोना में शहजाद, अकरम, शकील, रिहान, इस्तियाक, इरफान, रहीस, हासिम, समीर, सोनू के घर बिजली चोरी पकड़ी गई, इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार ने बताया कि मॉर्निंग रेड भी जारी रहेगी। संवाद

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image