आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली चोरी के मामले को रफा दफा करने की एवज में रिश्वत लेने पर दो प्रभारी जेई, विजिलेंस के दो एसआई और हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ा गया है। कमलानगर स्थित बिजली थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने एक शिकायत पर गोपनीय जांच कराकर मंगलवार को पांचों आरोपियों पर कार्रवाई कराई।
35 हजार की रिश्वत मांगी थी इरादत नगर के गांव मिहावा में विद्युत चोरी के ऐवज में
विद्युत वितरण उपखंड शमशाबाद क्षेत्र के गांव मिहावा निवासी मनोज कुमार त्यागी के घर बिजली चोरी की सूचना पर प्रभारी अवर अभियंता मिहावा सौरभ कुमार, प्रभारी अवर अभियंता बृथला हृदय कुमार परमार, डीवीवीएनएल की प्रवर्तन टीम में शामिल एसआई रजनेश सिंह, एसआई बिजेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल सोनू प्रताप मंगलवार शाम छह बजे पहुंचे । मौके पर उन्होंने विद्युत चोरी का वीडियो बना लिया। आरोप है कि मामले को कमला नगर स्थित बिजली थाने में दर्ज कराने के बजाय मनोज कुमार त्यागी से 35 हजार की रिश्वत मांगी। मनोज ने उनसे रिश्वत मांगे जाने की शिकायत डीवीवीएनएल एमडी अमित किशोर से की थी ।
गिरफ्तार बिजली विभाग के कर्मचारी।
डीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक ने शिकायत पर कराई जांच, आरोपी रंगे हाथ दबोचे गए
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |