बिजली चोरी में रिश्वत मांगने पर दो JE और दो दरोगा समेत पांच गिरफ्तार

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली चोरी के मामले को रफा दफा करने की एवज में रिश्वत लेने पर दो प्रभारी जेई, विजिलेंस के दो एसआई और हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ा गया है। कमलानगर स्थित बिजली थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने एक शिकायत पर गोपनीय जांच कराकर मंगलवार को पांचों आरोपियों पर कार्रवाई कराई।

35 हजार की रिश्वत मांगी थी इरादत नगर के गांव मिहावा में विद्युत चोरी के ऐवज में

विद्युत वितरण उपखंड शमशाबाद क्षेत्र के गांव मिहावा निवासी मनोज कुमार त्यागी के घर बिजली चोरी की सूचना पर प्रभारी अवर अभियंता मिहावा सौरभ कुमार, प्रभारी अवर अभियंता बृथला हृदय कुमार परमार, डीवीवीएनएल की प्रवर्तन टीम में शामिल एसआई रजनेश सिंह, एसआई बिजेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल सोनू प्रताप मंगलवार शाम छह बजे पहुंचे । मौके पर उन्होंने विद्युत चोरी का वीडियो बना लिया। आरोप है कि मामले को कमला नगर स्थित बिजली थाने में दर्ज कराने के बजाय मनोज कुमार त्यागी से 35 हजार की रिश्वत मांगी। मनोज ने उनसे रिश्वत मांगे जाने की शिकायत डीवीवीएनएल एमडी अमित किशोर से की थी ।

गिरफ्तार बिजली विभाग के कर्मचारी।

डीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक ने शिकायत पर कराई जांच, आरोपी रंगे हाथ दबोचे गए

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image