संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ। विद्युत वितरण मंडल – प्रथम लोनी, गाजियाबाद में बिजली चोरी के मामले में दोषी पाए जाने पर एक एसडीओ और एक जेई को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीन संविदा कर्मियों की संविदा बर्खास्त कर दी गई है।
प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर दोषी पाए गए अशोक विहार उपकेंद्र के अवर अभियंता रघुवीर शरन और उपखंड अधिकारी द्वितीय सन्नी देवल को निलंबित गया है। सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत में रिश्वत लेकर लंबी दूरी के कनेक्शन निर्गत करने और विद्युत चोरी करने की शिकायत की गई थी। शिकायत की स्थलीय जांच 18 और 19 नवंबर को द्वि-सदस्यीय जांच समिति से कराई गई। शिकायत में कई कमियां मिलीं। जांच में अली गार्डन कालोनी में लगभग 30 घरों, हाजी खलील कॉलोनी में लगभग 18 घरों और मुस्कान गार्डन कॉलोनी में लगभग 8 घरों में चेक करने पर कुछ घरों में भूमि के अंदर केबिल डालकर, विद्युत चोरी होती मिली। घरों में कोई विद्युत संयोजन स्वीकृत नहीं थे। कुछ घरों में सबमर्सिबल लगे पाए गए। इसके अलावा सिलाई कारखाना भी चलता मिला।
प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ने की कार्रवाई, चोरी से सिलाई कारखाना तक चलता मिला
इस मामले में अशोक विहार उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी हैदर, रजी उल्लाह व उपकेंद्र बलरामनगर-द्वितीय, लोनी पर तैनात खालिद की संविदा बर्खास्त की गई और मुकदमा कराया गया। जांच में अवर अभियंता रघुवीर शरन व उपखंड अधिकारी सन्नी देवल दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि इन मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |