JE ने दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी बिजली कनेक्शन के नाम पर

महिला ने JE पर लगाया दस हजार रिश्वत लेने का आरोप 

हापुड़, संवाददाता । विद्युत विभाग के दिल्ली रोड स्थित बिजली घर पर तैनात जेई ने चमरी निवासी एक महिला से बिजली कनेक्शन देने के नाम पर दस रूपए की रिश्वत ले ली, लेकिन महिला को कनेक्शन नहीं दिया गया। जब महिला ने मामले की शिकायत शुरू की तो जेई ने 60 हजार रूपए का एस्टीमेट बना दिया। अब महिला ने परेशान होकर हापुड़ डीएम, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी को पत्र भेजकर शिकायत की है। महिला ने जेई कीजांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

नगर के दिल्ली रोड स्थित चमरी निवासी महिला मीनू शर्मा ने विद्युत विभाग में आठ माह पहले एक कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। महिला का आरोप है कि दिल्ली रोड स्थित बिजली घर पर तैनात जेई सुधीर कुमार कनेक्शन देने के बजाए चक्कर लगवा रहा है। पहले जेई ने 2970 रूपए का एस्टीमेट बनाया था। जबकि दस हजार रूपए अलग से लिए थे। विद्युत विभाग में 2970 रूपए जमा भी कर दिए गए, लेकिन इसके बाद भी जेई चक्कर पर चक्कर लगवा रहा है।

इसके बाद दिल्ली रोड चौकी पर बुलाकर प्रार्थी से पूछताछ की जा रही है । इसके बाद अधिक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता से शिकायत की। लेकिन शिकायत के बाद जेई ने 60 हजार रूपए का एस्टीमेट बना दिया। उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने के बाद भी जेई सुधीर कुमार कनेक्शन नहीं दे रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारी सुधीर कुमार को बचाने का प्रयास कर रहे है, जिससे उनका उत्पीड़न हो रहा है। महिला ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी और डीएम हापुड़ से मामले की शिकायत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

कनेक्शन न मिलने पर आत्मदाह की दी चेतावनी

महिला मीनू शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि मोदी-योगी की सरकार में महिलाओं को सशक्त बनाने का काम रही है तो दूसरी तरफ विद्युत विभाग के अधिकारी उत्पीड़न कर रहे है। इसलिए आज भी उन्हें रोशनी के लिए मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विद्युत कनेक्शन नहीं मिलता है तो वह दिल्ली रोड बिजली घर में आत्मदाह कर लेंगी।

इस मामले की जानकारी नहीं मिली है, JE ने रिश्वत  ली है तो उसकी जांच कराई जाएगी। यूके सिंह, अधिक्षण अभियंता, हापुड़ |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

 

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version