कनेक्शन लेने वाले सैकड़ों आवेदकों की जेब पर कम होगा बोझ
मऊ, संवाददाता। जिले के उन लोगों के लिए राहत की बात है, जो अपने घर या प्रतिष्ठान के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं। अब उन्हें नए कनेक्शन पर जीएसटी की राशि अदा नहीं करनी होगी। साथ ही मीटर बदलने में लगने वाली जीएसटी की राशि को निगम स्तर से खत्म कर दिया गया है। प्रशासन की इस पहल से जिले के सैकड़ों नए कनेक्शनधारक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होगा।
जनपद के तीनों डिविजनों में 4 लाख 2 हजार 506 उपभोक्ता हैं। इनमें प्रथम में 97102, द्वितीय में 153436 और तृतीय में 151968 उपभोक्ता हैं। इसके अलावा काफी लोगों ने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर रखा है। उन लोगों के लिए राहत की बात यह है कि अब उन्हें कनेक्शन लेने पर जो 18 प्रतिशत जीएसटी की राशि देनी पड़ती थी। वह अब पोर्टल से खत्म कर दी गई है। इसके अलावा मीटर बदलने में लगने वाली 18 प्रतिशत जीएसटी राशि को निगम स्तर से खत्म कर दिया गया है। इससे बिजली कनेक्शन लेने वालों को खासी राहत मिलेगी।
पोर्टल पर बदले प्रावधान : जिन उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन पर जीएसटी की राशि जमा कर दी है। वहवापस मिलने का कोई प्रावधान पोर्टल पर नजर नहीं आ रहा है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार का कहना है कि नए कनेक्शन और मीटर बदलने पर लगने वाली जीएसटी की राशि को निगम स्तर से हटा दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
उपभोक्ताओं को मिलेगी सहूलियत
मऊ। ग्रामीण क्षेत्रों में एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लेने पर 1365 रुपये के शुल्क में 184 रुपये जीएसटी लगती है। इसी तरह दो किलोवाट का कनेक्शन लेने पर 1524 रुपये में 184 रुपये जीएसटी देना पड़ता है। शहरी क्षेत्रों में एक किलोवाट का कनेक्शन लेने पर 1858 रुपये में 228.60 रुपये, दो किलोवाट का कनेक्शन लेने पर जमा होने वाली धनराशि 2217 रुपये में भी इतनी ही जीएसटी लगती है। पांच किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लेने पर 7967 रुपये में 892.30 रुपये जीएसटी ग्राहकों को देना पड़ता है। इसी तरह एक से चार किलोवाट का कामर्शियल कनेक्शन लेने पर 228.60 रुपये और पांच किलोवाट का कनेक्शन लेने पर 892.30 रुपये जीएसटी का भार उपभोक्ताओं पर पड़ता है।
- मीटर बदलने और नए कनेक्शन पर जीएसटी की दरें की गईं खत्म |
- 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता था नए कनेक्शन पर |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP