जनवाणी संवाददाता, गाजियाबाद | ओवरलोड के चलते बिजली के केबल में लगी आग के बाद चिंगारी से नीचे खड़ी दो कारों में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस दौरान आग ने वहां प्रेस करने वाले के ठिये के अलावा खाली पड़े प्लॉट की झांड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार सुबह फायर स्टेशन वैशाली को सूचना मिली कि वैशाली सेक्टर दो में दो कारों में आग लगी है। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक कार पूरी तरह से जल चुकी थी, जबकि दूसरी कार को बचा लिया गया। शीशा कारोबारी राजीव भाटिया ने बताया कि उनकी कार आग की चपेट में आकर जल गई। इसके अलावा उनके उपर मकान में रहने वाले अजय ठाकुर ने बताया कि उनकी आई-20 कार में भी आग लगी, लेकिन अग्निशमन कर्मियों कार का जलने से बचा लिया। अग्निशमन विभाग की मांने तो ऊपर से जा रहे बिजली के तारों को केबिल जलने के बाद उसकी चिंगारी से नीचे कपड़ों पर प्रेस करने वाले का ठिया जल गया और उसी के पास खड़ी कार पूरी तरह से जल गई, जबकि दूसरी कार को बचा लिया गया।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |