विभिन्न मंडलों में भेजे गए नोडल अधिकारी अनुरक्षण माह की कार्ययोजना के अनुरूप पूरे किए गए कार्यों एवं बाकी कार्यों का सत्यापन करेंगे। इसी तरह बिजनेस प्लान के तहत किए गए कार्यों, मीटर रीडरों को अलग- अलग क्षेत्र में बदलकर भेजने, विद्युत सभी की सक्रियता, मीटर रीडरों द्वारा बिल जमा करने की स्थिति, नौ किलोवाट वाले उपभोक्ताओं की एमआरआई बिलिंग की स्थिति आदि की पड़ताल करेंगे।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |