बिजली कर्मियों ने खुद कटिया डालकर चोरी में फंसाया – किसान ने दो को दबोचा

वायरल वीडियो, लखनऊ, संवाददाता। विद्युत कर्मियों की एक मनमानी का खुलासा वायरल वीडियो ने किया है। मामला माल थाना क्षेत्र के वीरपुर-रायपुर गांव का है। यहां पर उपकेंद्र पर तैनात कर्मियों ने कटिया डालकर किसान को बिजली चोरी में फंसाने की साजिस रची। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में फर्जी तरीके से कटिया लगाने के विरोध में ग्रामीणों में हंगामा किया। दो बिजली कर्मियों को बंधक बना लिया। बंधक कर्मियों ने एसडीओ के आदेश पर कटिया लगाने की बात कहीं। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पीड़ित किसान ने बनाया बंधक तो हुआ खुलासा: पीड़ित विनोद कुमार यादव खेत में काम कर रहे थे, इस बीच बिजली कर्मियों ने अल्टरनेटर से चल रहे ट्यूबेल को बोरी में रखे तार को निकालकर खंभे से बांध दिया। इसका वीडियो बनाते समय विनोद ने देखा कि ऐसा बिजली कर्मी खुद कर रहे हैं। टोकने पर बिजली कर्मियों ने पावर हाउस में मिलने के लिए कहा। यह सुनकर विनोद ने दो कर्मियों को बंधन बना लिया।

कई ऐसे मामले लगातार ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे

विद्युत विभाग ने कुछ दिन पहले पत्र जारी किया था, उसमें कहा गया था कि 5 किलो वाट तक बिजली चोरी पकड़े जाने पर पहले उनको नोटिस दी जाएगी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाएगा। लेकिन मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।

कट्रिया लगाकर बिजली चोरी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में ग्रामीणों की ओर से गलत फंसाने की बात कहीं जा रही है। मामले में जेई को जांच सौंपी है। रिपोर्ट आने पर दोषी पर कार्रवाई होगी। डीके प्रजापति, एसडीओ, माल उपकेंद्र |

जेई ने मांगी माफी और कराया समझौता

जेई आशीष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर माफी मांगी और समझौता कराया। तब जाकर दोनों कर्मचारी को छोड़ा गया। दरअसल, कटिया पकड़ने के नाम पर खुद विद्युत विभाग के कर्मचारी कटिया डालकर वीडियो बनाते है और फर्जी तरीके से फंसाने की धकमी देने और मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर किसानों को आए दिन परेशान किया जा रहा है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version