लोनी, संवाददाता। बिजली समस्या को लेकर लोगों ने पाबी बिजलीघर का घेराव कर प्रदर्शन किया। विद्युतकर्मियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत किया । गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे गढ़ी शब्लू रोड की दौलक पार्क, त्यागी सिटी, बुलबुल सिटी, बाबानगर आदि कॉलोनियों के दर्जनों लोग पाबी बिजलीघर पहुंचे और वहां मौजूद विद्युत कर्मियों से पांच दिनों से बिजली सप्लाई न देने का कारण पूछा। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विद्युत लाइन और पोल आदि टूटने के कारण पांच दिन से उनकी कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है।
इसके कारण झुलसा देने वाली गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। सबसे अधिक समस्या पेयजल की है। जबकि मोबाइल चार्ज जैसे रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विद्युतकर्मियों ने उन्हे समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद वे वापस लौटे। विद्युत विभाग के एसडीओ का कहना है कि पीछे से सप्लाई बाधित थी, जिसके चलते इनकॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई थी। कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।
- पांच दिन से समस्या झेल रहे कई कॉलोनियों के लोग.
- विद्युतिकर्मियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत किया.
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |