बिजली कटौती से नाराज लोगों का पाबी बिजलीघर पर प्रदर्शन

लोनी, संवाददाता। बिजली समस्या को लेकर लोगों ने पाबी बिजलीघर का घेराव कर प्रदर्शन किया। विद्युतकर्मियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत किया । गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे गढ़ी शब्लू रोड की दौलक पार्क, त्यागी सिटी, बुलबुल सिटी, बाबानगर आदि कॉलोनियों के दर्जनों लोग पाबी बिजलीघर पहुंचे और वहां मौजूद विद्युत कर्मियों से पांच दिनों से बिजली सप्लाई न देने का कारण पूछा। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विद्युत लाइन और पोल आदि टूटने के कारण पांच दिन से उनकी कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है।

इसके कारण झुलसा देने वाली गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। सबसे अधिक समस्या पेयजल की है। जबकि मोबाइल चार्ज जैसे रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विद्युतकर्मियों ने उन्हे समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद वे वापस लौटे। विद्युत विभाग के एसडीओ का कहना है कि पीछे से सप्लाई बाधित थी, जिसके चलते इनकॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई थी। कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

  • पांच दिन से समस्या झेल रहे कई कॉलोनियों के लोग.
  • विद्युतिकर्मियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत किया.

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image