बिजली खंभों से एक मीटर की दूरी बनाए रखें – MD

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता । बारिश के मौसम में विद्युत दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को विशेष सर्तक रहने की आवश्यकता है । अपने साथ-साथ जानवरों को भी बिजली खंभों से लगभग एक मीटर दूरी रखनी चाहिए। तार के नीचे से भी चलने से बचना चाहिए। बिजली चमकने पर पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए। खंभों पर करंट उतरने की सूचना संबंधित डिवीजन के अधिकारियों को तत्काल दें। बिजली हादसों को रोकने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी करते हुए उपभोक्ताओं से अपील की है।

  • बरसात में बिजली खंभे से दूर रहें, खंभों से मवेशियों को नहीं बांधे, बिजली लाइनों के नीचे कोई प्रोग्राम ना करें ।
  • खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रखकर ही जुताई करें ।
  • बिजली खंभे पर स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत जेई, लाइनमैन को सूचित करें।
  • ट्रांसफार्मर, तार, केबिल को डंडे या किसी और चीज से न छुएं ।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version