बिजली उपभोक्ताओं के अनुपात में नहीं है मीटर रीडर

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ | विद्युत उपभोक्ता परिषद की साप्ताहिक वेबिनार में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं ने गलत मीटर रीडिंग का मसला उठाया। विभिन्न जिलों से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि ओवर बिलिंग और गलत मीटर रीडिंग के कारण लोग चाहकर भी बिजली का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे हैं।

उपभोक्ता परिषद की साप्ताहिक वेबिनार में उठा गलत मीटर रीडिंग का मुद्दा

कंपनियों ने उपभोक्ताओं की संख्या के अनुपात में मीटर रीडरों की संख्या बहुत कम रखी गई है, जिससे कई जिलों में तो तीन से चार माह बाद मीटर की रीडिंग ली जा रही है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा उन्होंने कई बार पावर कारपोरेशन प्रबंधन के समक्ष यह मामला उठाया है, जल्द ही एक बार फिर प्रबंधन से इस मसले पर बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदार जो मीटर रीडिंग का ठेका लेकर कम संख्या में मीटर रीडर रखकर उपभोक्ताओं की गलत | रीडिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिलिंग सही होनी चाहिए और जो भी मीटर रीडर लगाए गए हैं, उन्हें भी न्यूनतम भुगतान होना चाहिए।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version