बिजली विभाग के 2 कर्मचारी 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा | कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र स्थित ऊर्जा निगम के कार्यालय में मेरठ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार शाम बिजलीघर में तैनात लिपिक और संविदाकर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों एक व्यक्ति से विद्युत बिल संशोधित कराने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सेक्टर 116 के नीरज सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि बिजली बिल संशोधित कराने की एवज में पांच हजार रिश्वत मांगी जा रही है। रिश्वत सेक्टर-52 स्थित बिजली घर पर तैनात लिपिक गिझौड़ गांव के अभिषेक चंद्र कौशिक व संविदाकर्मी गाजियाबाद सिहानी गेट के अविनाश कुमार गौतम मांग रहे हैं। एंटी करप्शन की टीम ने आरोपितों को रंगे हाथ

पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मंगलवार दोपहर बाद शिकायतकर्ता ने आरोपितों से फोन पर संपर्क किया। पांच हजार रुपये लेकर आरोपितों के पास पहुंचा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपितों को रुपये सौंपे, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम दोनों आरोपितों को लेकर कोतवाली सेक्टर-24 पहुंची। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version