ब्यूरो चीफ, हाटा कुशीनगर। आल इंडिया जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कुशीनगर इकाई के पदाधिकारियों ने विद्युत मण्डल हाटा के अधिशासी अभियंता बी.एल. आनन्द को उनके विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी जैसे तमाम लाईलाज बिमारियों के आधार पर अनेक उदाहरणों को पेश करते हुए अपने सवालों से उनको निरूत्तर कर दिया। हाटा कार्यालय में तमाम पत्रकारों के बीच प्रेस क्लब कुशीनगर के महामंत्री मनोज गुप्ता ने अपने विशेष अंदाज में बताया कि सर आपके पूरे मण्डल में भ्रष्टाचार इसकदर बढ़ गया है कि यहां पर लूट-खसोट लाईनमैन से लेकर अधिकारियों द्वारा भी खुलेयाम किया जाने लगा है। बहुत जल्द इन भ्रष्टाचारों को प्रिंटमीडिया में प्रकाशित करके पत्रकार संगठन मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का कार्य करेगा।
ताजा उदाहरण है मथौली हैडिल के जे.ई. मुन्ना कुमार व कप्तानगंज के एस0डी0ओ0 संजय यादव द्वारा किया गया एक फर्जी मुकदमा । कई ठोस साक्ष्यों को प्रस्तुत करते हुए महामंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि 30 हजार रूपये घूस न देने के कारण ग्रामसभा मलुकही निवासी एक पत्रकार मनजीत सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह को विद्युत चोरी के फर्जी मुकदमों में फंसा दिया गया है। जब सच्चाई सामने आई है तब उसको सुधारने का वादा किया जा रहा है। इसके लिए भी एक लाख रूपये मिलने का इन्तजार हो रहा है। इसी कारण 2 माह का समय बीत गया। सुधार अभी तक नही हुआ। न उनको कामर्शियल कनेक्शन ही दिया गया। मलुकही में और आस-पास के क्षेत्रों में सैकड़ों अवैध कनेक्शन हफ्ता- महीना लेकर चलाये जा रहें हैं। जिसको इसी वक्त चल कर मौके पर देखा जा सकता है। घूस खा कर लाखों का बिल जीरो करने, पैसा लेकर अवैध कनेक्शन जीरो करने, पैसा लेकर अवैध कनेक्शन चलवाने एवं घूस न मिलने पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने में ही यह विद्युत विभाग लगातार व्यस्त है। और इन भ्रष्टाचारों के कारण उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की छवि बिगाड़ी जा रही है। इससे जनता में आक्रोस भी बढ़ता चला जा रहा है। इसी आक्रोस का परिणाम था कि पिछले हफ्ते लक्ष्मीपुर गांव में मथौली का एक लाईनमैन राहुल उर्फसतेन्द्र की बुरी तरह से पिटाई की गई थी। और अभी भी यह अधिकारी/कर्मचारी अगर नही सुधरेंगे तो उनका भी हाल ऐसा ही हो सकता है। इन भ्रष्टाचारों के खिलाफ बहुत जल्द पूरे जनपद के पत्रकार एक साथ कलम चलाने वालें हैं। तब किसी की कुर्सी सलामत नही रह पायेगी।
इस बात को अच्छी तरह से समझ लीजिए सर उसके बाद प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष दिनेशलाल यादव ने स्पष्ट रूप से समझाया कि श्रीमान अपने मण्डल में फैले हुए इन भ्रष्टाचारों पर अंकुश लगाईए। वरना सबसे ज्यादा छवि तो आपकी ही खराब होगी। अन्त में अधिशासी अभियंता महोदय ने सभी पत्रकारों को आश्वस्थ किया कि अब अवश्य ही सुधार होगा। इस अवसर पर उपस्थित रहे पत्रकार दिनेशलाल यादव, मनोज गुप्ता, वृद्धिचन्द्र सिंह, मोहन पाण्डेय, सुन्दर सिंह और मनजीत सिंह इत्यादि पत्रकारगण ।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |