बिजली विभाग की छापामार कार्रवाई

हापुड़ संवाददाता । बिजली निगम के अधिकारियों की टीम ने उपखंड क्षेत्र तृतीय के तीन मोहल्लों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक कथित पत्रकार समेत 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई। बताया गया कि मीटर बाईपास कर एसी, कूलर, हीटर चलते मिले। बिजली निगम की इस – कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में अफरी तफरी मची रही।

बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली निगम के अफसरों ने फीडरों की निगरानी के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने हर्ष कॉलोनी, किलो कोना, द कोटला सादात में छापामार कार्रवाई ■ की। जिन उपभोक्ताओं के परिसर पर दो किलोवाट का कनेक्शन था वहां तीन से चार किलोवाट तक भार बिजली चोरी से चलता मिला। एसडीओ तृतीय ने बताया कि हर्ष विहार में मोनू मसूदी, कोटला सादात में शाह आलम, गोविंदा, जितेंद्र, राजू, राहुल, चमन, सतीश, किला कोना में शहजाद, अकरम, शकील, रिहान, इस्तियाक, इरफान, रहीस, हासिम, समीर, सोनू के घर बिजली चोरी पकड़ी गई, इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। निगम की टीम ने करीब 24 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version