सालों से एक ही जगह पर जमे अधिकारी खुद करते भ्रष्टाचार और खुद ही करते जांच
उद्योग जनवार्ता, आगरा । दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में चल रहा है भ्रष्टाचार का खुल्लम खुल्ला खेल डायरेक्टर के खास लोगों ने सांठ गांठ बनाकर पूरे निगम को चुना लगाया जा रहा है। बताते चले पुनीत जैन (अधिशासी अभियंता आईटी) गृह जनपद आगरा जो पिछले 10 साल से गृह जनपद में पड़े हुए हैं आईटी इंजिनियर होने के बाद भी इलेक्ट्रिकल का चार्ज मिला है। इनके पास मैटेरियल मैनेजमेंट जैसे बहुत महत्वपूर्ण तैनाती दी गई है जबकि ये खुद आईटी इंजिनियर है। पिछले दिनों इनका नाम भ्रष्टाचार में आया था इनके द्वारा मैटेरियल निरीक्षण, जीटीपी स्वीकृति के नाम पर खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वहीं गौरव सहगल (अधिशाषी अभियंता आईटी) इनकी तैनाती सामाग्री प्रबंधन ( मेटरिल मैनेजमेंट) में की गई है जबकि इस कार्य हेतु एक्सपर्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की तैनाती होनी चाहिए। खुद ही विद्युत् सामाग्री खरीदने का आदेश जारी कर खुद ही निरीक्षण करते हैं और लेन देन कर पूरे मामले को निपटाते है एसी चर्चा चल रही है। इसके साथ ही अपर्णा त्यागी (अधिशासी अभियंता आईटी) इनकी तैनाती विधुत भंडार खंड आगरा में तैनाती दी गई है जबकि पूरे आगरा डिस्कॉम का महत्वपूर्ण स्टोर का चार्ज किसी एक्सपर्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अधिशाषी अभियंता का होना आवश्यक है।
अपर्णा त्यागी जी का नाम सामाग्री निरीक्षण के नाम पर कई बार फर्मों से लेन देन में आया है। पूरे ये चारो तरफ से डायरेक्टर राजीव शर्मा द्वारा के बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का जाल बिछाया गया है और अपने खुद के फायदे और लाभ के लिए अयोग्य लोगों को महत्वपूर्ण तैनाती देकर आगरा डिस्कॉम मुख्यालय में खुब भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है जबकि आगरा डिस्कॉम में बहुत योग्य अधिशाषी अभियंता बहुत लॉग सम्बद्ध है जो कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है और बहुत योग्य है फिर भी एक जाल बिछाया गया है जिसमे खुल्ला खेल भ्रष्टाचार के किया गया है। इसकी चर्चा जोरों में है। उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेशन के 08/07/2024 के आदेशानुसार आईटी इंजिनियर को सिर्फ आईटी का काम देना है | लेकिन भ्रष्टाचार के इतने सारे प्रकरण होने के बाद भी डायरेक्टर और एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा ने मुख्यालय शक्ति भवन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS