CCTV फुटेज खोलेगी दलाल और चालक का राज
शामली। झिंझाना के व्यक्ति से रुपये लेने के मामले में ऊर्जा निगम ने जांच बैठा दी है। झिंझाना में लगी सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कराई जाएगी। दलाल और चालक कौन है, उन्होंने रुपये लिए की नहीं, जांच के बाद इसका खुलासा होगा। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यदि अवैध रूप से रुपये लिए गए हैं आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। झिंझाना के मोहल्ला खटीकान निवासी अनीस पुत्र इरशाद ने डीएम को शिकायती पत्र देकर विद्युत अधिकारियों पर मीटर का काम कराने के नाम पर अवैध वसूली की गई थी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। दलाल ने रुपये लिए या नहीं, जांच की जाएगी। रुपये लेने वाला कोई दलाल है या फिर कोई अन्य, जांच के बाद ही कहा जा सकेगा। जल्द ही पीड़ित शिकायतकर्ता के बयान भी इस मामले में दर्ज किए जाएंगे। संवाद
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |