कंकरखेड़ा, संवाददाता। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर शिकायत करने आए लोगों ने बिजलीघर के एसएसओ और दो लाइनमैन को जमकर पीटा। मारपीट में तीनों विद्युतकर्मी घायल हो गए। एक लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम कंकरखेड़ा सरधना रोड स्थित बिजलीघर पर दो-तीन लोग बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत लेकर आए। इन लोगों ने खुद को मवाना बिजलीघर पर एसएसओ बताया। बिजलीघर के सबस्टेशन ऑपरेटर नौराज सिंह ने दो लाइनमैन राज सिंह और कृष्ण कुमार को मौके पर भेजा। शिकायतकर्ता के घर बिजली उपकरण खराब निकले। इस पर शिकायतकर्ता आग बबूला हो गया और 10-12 लोगों को लेकर बिजलीघर पर तोड़फोड़ करते हुए नौराज सिंह व दोनों विद्युत कर्मियों को जमकर पीटा। पीड़ितों ने थाना कंकरखेड़ा पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी कंकरखेड़ा ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |