संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़। ऊर्जा निगम के तत्कालीन एसडीओ द्वितीय उमाकांत शर्मा (निलंबित) पर ईसापुरम क्षेत्र में गायत्री औद्योगिक पार्क के विद्युतीकरण में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है। बिना एस्टीमेट के आठ खंभों की हाईटेंशन लाइन बनाकर कनेक्शन देने के मामले में एमडी से शिकायत की गई है।
शिकायकर्ता नरेश शर्मा ने ऊर्जा निगम के एमडी से शिकायत की है। जिसमें आरोप है कि कॉलोनी के अंदर एक फैक्टरी का बिना एस्टीमट बनाए आठ खंभों की अवैध लाइन बनाकर अस्थाई कनेक्शन दिया गया। उसी कनेक्शन से ही ही अन्य जगहों पर भी बिजली दी गई। इसके अलावा कॉलोनी के शेष हिस्से का विद्युतीकरण भी मूल नक्शे को जोड़कर फर्जी तरीके से कम प्लॉट क्षेत्रफल दिखाकर आवश्यकता से कम ट्रांसफार्मर लगाए गए। इससे कम लागत का एस्टीमेट बना। जिससे ऊर्जा निगम को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई ।
शिकायत को लेकर जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे। अवनीश कुमार, अधीक्षण अभियंता |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |