बिना एस्टीमेट के ही घरेलू कनेक्शन पर लगा दिया 10KW क्षमता का ट्रांसफार्मर

संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़। ऊर्जा निगम के एक अधिकारी ने सिंगरपुर गांव में उपभोक्ता के यहां बिना एस्टीमेट ही 10 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगा दिया। जबकि उपभोक्ता को दो किलोवाट का घरेलू कनेक्शन दिया गया है। इस मामले में निगम के चेयरमैन से शिकायत की गई है। मामले की जांच भी शुरू हो गई है। शिकायतकर्ता ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को भेजे पत्र में बताया कि हरोड़ा बिजलीघर के जेई ने यह कनेक्शन दिया है। उपभोक्ता के यहां 10 किलोवाट का ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। इसके अलावा इसी गांव में एक उपभोक्ता को नलकूप का लंबी दूरी का कनेक्शन दिया गया है। 70 मीटर लंबा केबिल डालकर कनेक्शन दिया है। दोनों ही मामलों में शिकायत चेयरमैन को भेजी गई है।

गांव सिंगरपुर का मामला, एक नलकूप को भी लंबी दुरी का दिया कनेक्शन, जांच शुरू

इन सभी मामलों की जांच जारी है, जिनमें कई की फाइनल रिपोर्ट मिलने वाली है। इन मामलों में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यूके सिंह, अधीक्षण अभियंता |

मामलों की चल रही जांच :

  • चमरी में महिला उपभोक्ता के एस्टीमेट और टीसी में 30 हजार का अंतर, जांच जारी।
  • मोती कॉलोनी में आबादी के ट्रांसफार्मर से मोबाइल टावर को दिया कनेक्शन।
  • इसी कॉलोनी के 700 घरों में दे दिए लंबी दूरी के कनेक्शन |
  • सिंभावली हाईवे किनारे ट्रांसफार्मर किया शिफ्ट।
  • हापुड़ डिवीजन में हाईवे पर लगे यूनिपोल को नलकूप के ट्रांसफार्मर से दिया लंबी दूरी का केबल कनेक्शन।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version