उदय एंकर पल्लवपुरम बिजलीघर का है मामला, सूचना लीक होने से मची अफरातफरी
उदयवाणी संवाददाता, मेरठ। पल्लवपुरम बिजली घर के अंतरगत ग्राम दुल्हेड़ा चौहान में विकसित अवैध कॉलोनी नाइस पार्क में विभाग नियमों के विपरीत विद्युतीकरण किया गया है। जिसमें बिना एस्टीमेट के ही कॉलोनी की तीन चार गली में अवैध रूप से खंबे खड़े करके लाइन खींचकर लाइट चालू कर दी गई है।
यह कार्य बिल्डर से मोटी रिश्वत लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों द्वारा किया गया है। जिसे विद्युत विभाग को लाखो रूपये की वित्तीय क्षति पहुंची है इसके अलावा भी काई कालोनियों में जेई द्वारा सुविधा शुल्क लेकर घरो के सामने से खंबे हटकर अवैध लाइन शिफ्टिंग की गई है। पल्लवपुरम बिजलीघर के जेई पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, 9 तारीख से व्यवस्था बदलते ही और भी घोटालों के खुलेसे की उम्मीद है। यह कॉलोनी विद्युत वितरण खंड तृतीय के अंतरगत पल्लवपुरम बिजली घर के क्षेत्र में विकसित है जिसमें लाखों का घोटाला है। इस कार्य को एक जेई द्वारा किया गया है। ऐसे ही कई घोटाले भी अन्य कॉलोनी में भी किये गये हैं । जिनका जल्दी खुलासा करने के लिए समाजसेवी जुट गये हैं।
विद्युत वितरण खंड प्रथम मेरठ के विश्वकर्मा बिजलीघर पे तैनात टीजी2 निशांत सिंह ने एक उपभोक्ता से 36 सौ रुपये रिश्वत लेकर 2 किलो वाट का कनेक्शन दिलवाने की बात तय की। लेकिन उसकी बजाये ट्रांसफार्मर से सीधा केबल डालकर हम उपभोक्ता को बिजली चोरी कराने लगा। यही नहीं रिकार्डेड कॉल पर पूछे जाने पर वह स्वीकार करता है कि यह केबल उसने ही डलवा रखा है जिसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जब बिजली विभाग के कर्मचारी ही बिजली चोरी को बढ़ावा देंगे तो विभाग का राजस्व कैसे बढ़ेगा फ़िर तो विभाग का निगम में जाना तय है।
ट्रांसफार्मर का नवनिर्मित्त चबूतरा तोड़ा
मेरठ। हापुड़ रोड एनएच 34 पर चल रहे सरकारी कार्य में ट्रांसफार्मर के एक प्लेटफॉर्म को बनाते वक्त एक वकील इक़बाल पुत्र इंतजार निवासी करीमनगर थाना नौचंदी और अन्य उसके 3 साथीअयान पुत्र शकील निवासी करीमनगर शुएब पुत्र भूरा निवासी करीमनगर एक अन्य ने तोड़फोड़ की और ठेकेदार के साथ मारपीट कर बेखौफ होकर सरकारी काम में बाधा डाली योगी सरकार को अपशब्द कहें |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP