अगर जांच ईमानदारी से हुई तो कई बिजली अधिकारियों की गर्दन फंसना तय
अमरोहा (विधान केसरी) । बिजली कर्मचारियों की मनमानी और नियम- कानून ताक पर रखकर कार्य करने के मामले रुक नहीं रहे हैं । अब अमरोहा के विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत नौगावा बिजली घर का एक मामला सामने आया है। जिसमें बिजली कर्मियों द्वारा अमरोहा – नौगावा रोड पर अमानी कालेज के सामने एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक मनमाने तरीके से प्रबंध निदेशक की बिना अनुमति लियें अवैध तरीके से बगैर स्टीमेट के ही 33 केवी हाईटेंशन लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। जिससे विभागीय अधिकारी बेखबर बनें है।
आपको बतातें चले कि विद्युत वितरण अमरोहा द्वितीय के अंर्तगत आने वाले नौगावां बिजलीघर का एक मामला सामने आया है। जिसमें अमरोहा – नौगावां रोड पर अमानी कॉलेज के सामने पेट्रोल पंप की बगल का है। यहां से गुजरती 33 केवी की हाईटेंशन लाइन को बिना एमडी की परमिशन लियें बिजली कर्मचारियों द्वारा दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। लाईन शिफ्ट के पूरे प्रकरण से बिजली अधिकारी बेखबर है । अगर इस पूरे मामले की जाँच ईमानदारी से हुई तो कई बिजली अधिकारियों पर गाज गिरना तय है।
2 पोल लगाने का मामला मेरे संज्ञान में है। अगर 33 केवी की लाईन दूसरी जगह शिफ्ट हुई तो मामला गंभीर है क्योकि बगैर एमडी के अनुमति के 33 केवी की लाईन दूसरी जगह शिफ्ट नही हो सकती है। अगर ऐसा हुआ है जॉच कराकर कार्यवाही अमल में लाई जायेंगी । राहुल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय, अमरोहा |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS