बिना MD से परमिशन लिए 33KW की लाइन शिफ्ट कर दी

अगर जांच ईमानदारी से हुई तो कई बिजली अधिकारियों की गर्दन फंसना तय

अमरोहा (विधान केसरी) । बिजली कर्मचारियों की मनमानी और नियम- कानून ताक पर रखकर कार्य करने के मामले रुक नहीं रहे हैं । अब अमरोहा के विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत नौगावा बिजली घर का एक मामला सामने आया है। जिसमें बिजली कर्मियों द्वारा अमरोहा – नौगावा रोड पर अमानी कालेज के सामने एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक मनमाने तरीके से प्रबंध निदेशक की बिना अनुमति लियें अवैध तरीके से बगैर स्टीमेट के ही 33 केवी हाईटेंशन लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। जिससे विभागीय अधिकारी बेखबर बनें है।

आपको बतातें चले कि विद्युत वितरण अमरोहा द्वितीय के अंर्तगत आने वाले नौगावां बिजलीघर का एक मामला सामने आया है। जिसमें अमरोहा – नौगावां रोड पर अमानी कॉलेज के सामने पेट्रोल पंप की बगल का है। यहां से गुजरती 33 केवी की हाईटेंशन लाइन को बिना एमडी की परमिशन लियें बिजली कर्मचारियों द्वारा दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। लाईन शिफ्ट के पूरे प्रकरण से बिजली अधिकारी बेखबर है । अगर इस पूरे मामले की जाँच ईमानदारी से हुई तो कई बिजली अधिकारियों पर गाज गिरना तय है।

2 पोल लगाने का मामला मेरे संज्ञान में है। अगर 33 केवी की लाईन दूसरी जगह शिफ्ट हुई तो मामला गंभीर है क्योकि बगैर एमडी के अनुमति के 33 केवी की लाईन दूसरी जगह शिफ्ट नही हो सकती है। अगर ऐसा हुआ है जॉच कराकर कार्यवाही अमल में लाई जायेंगी । राहुल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय, अमरोहा |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version