जासं, मेरठ | एरियल बंच केबल के बार-बार जलने के प्रकरण पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ( प्रविविनिलि) की प्रबंध निदेशक ने कड़ी कार्रवाई की है। जांच में अधोमानक केवल की आपूर्ति करने वाली हरिद्वार की वी मार्क कंपनी को नोटिस जारी किया गया है।
जून और जुलाई में भीषण गर्मी के दौरान मेरठ समेत कई जनपदों में एबी केबल जलने के मामले सामने। आए थे। पुराने जर्जर केबल को बदल कर नए केवल लगाए गए थे। इसी तरह मुरादाबाद के बिलारी करने में बार-बार केबल जलने पर एमडी ईशा दुहन ने जांच के आदेश दिए थे। हरिद्वार सिडकुल स्थित वी मार्क इंडिया लिमिटेड ने तीन गुना 120, 95 और 16 वर्ग एमएम की आपूर्ति की थीं। कंपनी को 726 किलोमीटर लबी केबल की आपूर्ति 23.92 करोड रुपये में ‘किया गया था।
फर्म ने 599 किमी केवल की आपूर्ति कर दी थी। बिलारी करने में जगह-जगह केबल के सैंपल लेकर जीन के लिए कैसी इंडिया टेस्ट लैबोरेट्री गाजियाबाद, सीपीआरआइ नोएडा और मेसर्स ईआरडीए बडोदरा से कराई गई। उक्त संस्थाओं से प्राप्त जांच रिपोर्ट में केवल अधोमानक पाई गई। एमडी ईशा दुहन के अनुसार, जांच रिपोर्ट में सामने आया कि एबी केबल का कंडक्टर रेजिस्टेंस, इंसुलेशन की मोटाई, हाट सेट टेस्ट, एल्युमुनियम का वजन मानक के अनुरूप नहीं था। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त और 17 अगस्त को वी मार्क कंपनी को नोटिस दिया गया था। जीरो टालरेंस नीति के अनुसार कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |