Call Consultation

बिजली विभाग से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए कॉल पर परामर्श ले सकते है | वेसे तो हमारे YouTube Channel पर बिजली विभाग से सम्बंधित हर समस्या पर विस्तृत जानकारी के साथ विडियो बना दिए गए है पर फिर भी अगर किसी को हम से कॉल पर परामर्श लेना होतो किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए आप अपना नाम,मोबाइल नंबर और Email भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जिसके बाद आपको हमारी टीम खुद आपको कॉल पर उचित समाधान देगी |

रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र Rs.200 है जिसे आप निचे दी हुई लिंक से अपना नाम,मोबाइल नंबर और Email भर कर किसी भी वॉलेट जेसे PayTM,GooglePe,PhonePe,BHIM UPI या किसी भी Debit,Credit Card से कर सकते है | रजिस्ट्रेशन होने के बाद हमारी टीम आपको कॉल कब और किस समय करेगी उसकी जानकरी आपको SMS से भेज दी जाएगी |

रजिस्ट्रेशन के लिए Book Now बटन पर क्लिक करे व अपना नाम,मोबाइल नंबर और Email भरे :

Note : SMS से आपको पहले ही अवगत कर दिया जायेगा के हमारी टीम आपको कब और किस समय कॉल करेगी तो आपसे अनुरोध रहेगा आप उस समय अपने फ़ोन पर उपस्थित रहे | अवगत किये हुए समय पर यदि आप उपस्थित नहीं होते है तो आपको अगले दिन का समय फिर से SMS से भेजा जायेगा लेकिन अगर दुसरे दिन भी आप अनुपस्थित रहते है तो तीसरी बार कॉल नहीं किया जायेगा और आपकी राशी वापिस नहीं की जाएगी इस बात का ध्यान रखियेगा |

.

Exit mobile version