कॉलोनी में लटक रहे बिजली के जर्जर तार – हादसों का बढ़ा खतरा

कॉलोनी के लोगों का आरोप, शिकायत के बाद भी ऊर्जा निगम नहीं बदल रहा तार

संवाद न्यूज एजेंसी | खुर्जा क्षेत्र की कॉलोनियों में छह फुट ऊंचाई तक बिजली के तार लटक रहे हैं। इससे हादसों का खतरा बना हुआ है। ऐसे में घर में अंदर आने-जाने में भी लोगों को सावधानी बरतनी पड़ रही है। सबसे बुरा हाल विजय नगर कॉलोनी का का है। लोगों का आरोप है कि कई बार ऊर्जा निगम में इसकी शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

विजय नगर कॉलोनी निवासी अनिल कुमार का कहना है कि गली नंबर-3 में एक बिजली का खंभा करीब पांच महीने पहले टूटकर गिर गया था। इसके बाद से बिजली का तार नीचे लटक गया। उनके घर के बाहर ही बिजली का तार लटका हुआ है। घर का दरवाजा भी लोहे का है, जो खोलने में तार से छू जाता है। कई बार सावधानी बरती गई है। अब दरवाजा अंदर खोलना पड़ता है। घर की सफाई करते समय भी तार स्पर्श हो जाता है। इस विषय में कई बार ऊर्जा निगम में शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हो सकी।

नवदुर्गा शक्ति मंदिर गली नंबर 3 में बिजली का तार करीब पांच फीट ऊंचाई पर लटका हुआ है। स्थानीय निवासी आकाश चौहान ने बताया कि काफी समय से तार नीचे लटक रहे हैं। ऐसे में वाहनों के आने-जाने में भी दिक्कत होती है। वहीं बच्चों के बैडमिंटन खेलने या अन्य खेल खेलने का डर बना रहता है। इस संबंध में जेई से शिकायत की मगर सुनवाई नहीं हो सकी। इसके अलावा हनुमान टीला मोहल्ला, छोटी होली मोहल्ला, मदार दरवाजा मोहल्ला, मुरारी नगर कॉलोनी, नई बस्ती, खीरखानी मोहल्ला में इसी तरह बिजली के तार नीचे को लटक रहे हैं। तीन माह पहले माता घाट कॉलोनी में छत पर नहाते हुए आठ वर्षीय बच्चा करंट की चपेट में आ गया था। पिछले साल अक्टूबर माह में नव दुर्गा शक्ति मंदिर कॉलोनी में पैदल टहलते हुए एक युवक तार की चपेट में आ गया था।

  • गेट और दरवाजों से टकरा रहे तार |
  • नवदुर्गा शक्ति मंदिर कॉलोनी में लटके बिजली के तार ।
  • विजय नगर कॉलोनी में लटके बिजली के तार |

मामले की जानकारी नहीं है, यदि शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जेई से बोलकर तारों को ठीक कराया जाएगा – सुनील कुमार, एक्सईएन, खुर्जा |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version