कंप्यूटर आपरेटर पर मुकदमा दर्ज – रिश्वत प्रकरण

हापुड़। मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में उपखंड अधिकारी द्वितीय का कार्यालय है। 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर एमडी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत के बाद बिजली अफसरों में खलबली मच गई। उपखंड अधिकारी द्वितीय हापुड़ कार्यालय में तैनात कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कंप्यूटर ऑपरेटर पर एक उपभोक्ता से बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। एसडीओ दफ्तर में तैनात हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला निवासी रईस अहमद कंप्यूटर ऑपरेटर, संविदा कर्मी था। उपखंड अधिकारी द्वितीय उमाकांत शर्मा ने वायरल वीडियो में रईस अहमद को हाथों में पैसे लेते देख जांच के बाद सेवा समाप्त कर दी थी। रविवार को एमडी ने एसडीओ को निलंबित कर दिया।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image