करंट से 5 लाइनमैन झुलसे

सरधना | रविवार को सरधना के सलावा क्षेत्र में 66 हजार केवीए की विद्युत लाइन को ठीक करने में लगे 5 लाइनमैन करंट की चपेट में आ गए। दरअसल, एक सप्ताह पूर्व आई आंधी में सालवा विद्युत उपकेंद्र से आगे सटेड़ी के निकट 66 हजार केवीए के पांच विद्युत टावर गिर गए थे। पिछले कई दिन से लाइन को बहाल करने का काम किया जा रहा था। पांचों टावर खड़े करने के बाद रविवार को लाइन को फाइनल टच दिया जा रहा था। विद्युतकर्मी लाइन जोड़ने में लगे हुए थे। तभी उन्हें करंट के जोरदार झटके लगे। हादसे में लाइनमैन पौहल्ली गांव निवासी बाबूलाल व जॉनी कुमार, राधना गांव निवासी टीटू सोम, अलीपुर गांव निवासी हमीद व नईम बुरी तरह झुलस गए। हाथ से की सूचना से विद्युत अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी विद्युत कर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में एसडीओ ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि हादसे में पांच विद्युत कर्मी झुलसे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाइन में करंट कैसे आया, इसकी जांच कराई जाएगी।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version