सिराथू, कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के कल्यानपुर निधियावां गांव के रोहित कुमार पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम ने महिला लेखपाल पर धारा 80 में रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। बृहस्पतिवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम अजेंद्र सिंह ने प्रकरण की जांच नायब तहसीलदार अतुल कुमार को देते हुए सप्ताह भर रिपोर्ट देने को कहा है। सिराथू तहसील क्षेत्र के निधियावा गांव के रोहित कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि हाईवे किनारे माता रूकमणि देवी के नाम भूमि है। जो राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहित की गई है। भूमि को कृषक से व्यवसायीकरण करने के लिए आवेदन किया था। जिस पर रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल द्वारा पांच हजार की मांग की गई थी। जिस पर उसने एक हजार दिया था।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP