डायरी में लिखा – बिजली किल्लत से मेरी मौत हुई तो एसएसओ होगा जिम्मेदार

जागरण संवाददाता, अमरोहा | महोदय मैं 73 वर्ष का सीनियर सिटीजन हूं। गर्मी में बड़ी बेचैनी महसूस करता हूं। सप्लाई के सहारे जीवन गुजार रहा हूं। मैंने अपनी डायरी में लिख कर रख दिया है कि यदि मुझे हार्ट अटैक होता है तो उसका जिम्मेदार सब स्टेशन आपरेटर (एसएसओ) रिंकू सिंह ही होगा। यही अकेला आदमी है जो पूरी कोशिश करता है कि लोगों को दोपहरी में कम से कम पांच घंटे सप्लाई न मिले। लागबुक कानून के अनुसार भरता है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version