डिग्गी तिराहे के पास करंट लगने से 3 गोवंश की मौत

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल थानाक्षेत्र में डिग्गी तिराहे पर एसएम हॉस्पिटल के बराबर में ही करंट लगने से तीन गोवंश की मौत हो गई। डिग्गी तिराहे पर एसएम हॉस्पिटल के बराबर में ही राजू कुमार ने चाय की दुकान की हुई है और यहीं पर अपनी झोपड़ी डाली हुई है। इसकी झोपड़ी के पास ही एक ट्रांसफॉर्मर रखा है। यहीं पर राजू ने गाय को रखा हुआ है। राजू ने ट्रांसफॉर्मर के बराबर में ही खूंटे गाड़कर तीन गोवंश को मंगलवार रात को बांधा था।

  • ट्रांसफॉर्मर के बराबर में ही बांध रखा गाय को.
  • ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी खंभे में उतरा करंट.

यहां पर जमीन गीली है और मंगलवार देररात करीब एक बजे के आसपास अचानक ट्रांसफार्मर में चिंगारी उठी। इसके बाद ट्रांसफार्मर के बराबर में बिजली के लोहे के खंभे में करंट उतर आया। यहीं से तीनों गोवंश तक जमीन में करंट पहुंचा। इस दौरान तीनों गोवंश खुद को बचाने के लिए छटपटाने लगे। जैसे ही राजू मदद के लिए दौड़े तो उन्हें भी करंट लगा। इसके बाद राजू पीछे हट गए और हल्ला मचाया।

बिजली की लाइन कटवाई, उस समय जब तक लोगों ने कॉल करके तक तीनों गोवंश की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। विभाग के अफसरों और प्रशासन को फिलहाल इस घटना को लेकर बिजली सूचना दी गई है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version